उत्तराखंड: ऋषिकेश की‌ वादियों में पंहुची अभिनेत्री करिश्मा कपूर, पहाड़ों की सुंदरता पर कहीं यह बात

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। प्राकृतिक सुंदरता को लेकर उत्तराखंड की पूरी दुनिया में पहचान है। यहां की सुंदर वादियां हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। देश विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं। जिसमें बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल है।

उत्तराखंड पंहुची अभिनेत्री करिश्मा कपूर

इसी बीच खबर सामने आई है कि बाॅलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर इन दिनों उत्तराखंड की सुंदर वादियों में घूमने आई है। वह पहाड़ों की हसीन वादियों में छुट्टियां बिता रही है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे बिताए समय को उन्होंने फोटो और वीडियो रील के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

पहाड़ों में खो गया मेरा दिल

जिसमें उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘मेरा दिल दूर कहीं पहाड़ों में खो गया है।’ जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। उनके फैंस इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रया दे रहे हैं।