उत्तराखंड: कोरोना वायरस और‌ डेंगू का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर‌ अब खत्म होने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसके अलावा ठंड में लगातार डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं। जो एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है।

कोरोना और डेंगू का खतरा

मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। इसके अलावा डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए। जिसको‌ लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।