नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
अश्लील विडियो भेजने का लगा आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट ने फेसबुक द्वारा फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग के एक मामले में जवाब दाखिल न करने पर यह जुर्माना लगाया गया है। जिस पर कोर्ट ने अब 16 फरवरी तक फेसबुक से जवाब पेश करने को कहा है।
जानें पूरा मामला-
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार निवासी आलोक कुमार ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर कर लेने पर लोगों की फोटोज को एडिटिंग कर उनकी अश्लील वीडियो बनाई जा रही है। ये वीडियो बनाकर लोगों को भेजकर उनसे पैसों की डिमांड की जाती है। पैसे नहीं देने पर वीडियो पीड़ित के घरवालों या दोस्तों को भेजने की धमकी दी जाती है। याचिकाकर्ता खुद मामले में पीड़ित है और उनके पास भी इसी तरह का वीडियो भेजा गया था। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस तरह से सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पीड़ित बिना वजह के आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब फेसबुक को कमाई का धंधा बना दिया गया है।