हल्द्वानी: शादियों में बैंड बाजा बजाने वालों के लिए जरूरी खबर, जान‌ लें यह जरूरी नियम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। जिसमें शादियों का सीजन चल रहा है। हल्द्वानी में शादियों की बुकिंग के लिए बैंकट हाॅल बुक हैं।

शादी समारोह में बनाए रखें शान्ति

इसी बीच एक जरूरी खबर सामने आई है। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल प्रबंधकों, डीजे संचालकों, बैंड बाजा संचालकों के साथ आगामी शादी समारोह में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जरूरी जानकारी दी है।

सीसीटीवी कैमरे लगाए

जिसमें कहा गया है कि बैंकट हॉल प्रबंधक अपने बैंकट हॉल के पार्किंग स्थल, हॉल के अंदर और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए। बैंक्वेट हॉल व बैंड संचालक यह सुनिश्चित करें कि 10 बजे से पहले बारात को बैकेट हॉल में आ जाए, जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे। बैंकेट हॉल प्रबंधक, हॉल में कार्य कर रहे कैटरिंग, डीजे, बैंड संचालक और सदस्यों का सत्यापन करवा लें।

10 बजे बाद न बजे डीजे

इसके अलावा डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह समय 10 बजे के बाद किसी भी कीमत में डीजे नहीं बजाएंगे तथा माननीय न्यायालय की गाइडलाइन का कोठरता से पालन करेंगे। बैंड बाजा संचालक, बारात को रोड के एक किनारे से तथा दोनों किनारों में रस्सों की सहायता से बारात को आगे ले जाएंगे। बैंड बाजा संचालकों से अपील की गई कि आतिशबाजी करने से पूर्व अग्निशमन इकाई से उक्त संबंध में परमिशन लेना अनिवार्य है।

छोटे बच्चों से न करवाया जाए काम

इसके अलावा बैंकट हॉल मैं होने वाली शादी समारोह की सूचना संबंधित थाना/चौकी को देने की जिम्मेदारी बैंकेट हॉल प्रबन्धकों की होगी। किसी भी शादी समारोह में छोटे बच्चों से कैटरिंग का काम करना, बैंण्ड ट्रॉली खिंचवाना, सामान उठाना, बैंड बाजों की लाइट उठाना आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। बारात बैंकट हॉल से 700 मीटर पूर्व दूरी से ही प्रारंभ होगी जिससे यातायात बांधित न हो तथा आवागमन सुचारु रहे।