उत्तराखंड: 1 जून से फूलों की घाटी में शुरू हो रही हैं ट्रैकिंग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है । उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी में ट्रैकिंग शुरू होने वाली है । फूलों की घाटी को हिमालय क्षेत्र की पिंडर घाटी या पिंडर वैली के नाम से भी जाना जाता है। फूलों की घाटी का ये ट्रैक 1 जून, 2022 से खुलने के लिए तैयार है।

फूलो की घाटी-

फूलो की घाटी इसी साल 31 अक्टूबर से पहले बंद हो जाएगा। यहां फूलों की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें एनीमोन, जेरेनियम, प्राइमुलस, ब्लू पोस्पी और ब्लूबेल शामिल हैं। हालांकि यहां का ब्रह्म कमल सबसे खूबसूरत है, जिसे उत्तराखंड का राज्य फूल भी कहा जाता है।