उत्तराखंड: यहां लागू हुई धारा 144, लोगों को किया अलर्ट, जानें वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रामनगर में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है।

धारा 144 लागू

जिस पर बाघ के खौफ से कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र में 6 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। यह फैसला कार्बेट प्रशासन ने लिया है। यहां बाघ‌ के हमले में छह से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुका है। जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क ने प्रशासन ने यहां धारा 144 धारा लागू की मांग की। एसडीएम ने धनगढ़ी से एक किलोमीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू की है। बताया गया है कि जब तक बाघ का आतंक कम नहीं होता यह धारा लागू रहेगी।