उत्तराखंड: कल होगी पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा, हाकम गैंग पर रहेगी पैनी नजर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 18 दिसंबर को पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है।

कल‌ 18 दिसंबर को होगी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा

दरअसल यूकेएसएसएससी की तरह भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं न हों, इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग काफी सतर्क हो गई है। जिसके लिए अब परीक्षा केंद्रों में पेपर पहुंचाने और परीक्षा करवाने में निर्वाचन आयोग जैसी सतर्कता दिखने को मिलेगी। पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत अभी न्यायिक हिरासत में है। अब भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी स्थिति न हो, इसके लिए भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बेहद सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।