उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा।
स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनेगा स्मारक
इस संबंध में मंत्री ने सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनाई जा रही प्रतिमा के स्थान के चयन को लेकर सुझाव लिए गए और विचार विमर्श किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनने जा रहे स्मारक के स्थान का चयन करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने की थी घोषणा
दरअसल देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में चौराहे का नामकरण और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब जल्द उनका स्मारक बनाया जाएगा।