उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कैदी जो पैरोल पर बाहर आया था, रहस्यमयी हालत में लापता हो गया।
रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ कैदी
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी पैरोल पर आने के बाद नैनीताल से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। युवक ने नैनीताल आकर आत्महत्या करने का एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने अपने परिजनों को एक वीडियो कॉल करते हुए जेल के जीवन से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की जानकारी दी।
पुलिस का तलाश अभियान जारी
जिसमें 1 मिनट 41 सेकेंट के इस वीडियों में यह युवक खुद को दिलेर बताते हुए कह रहा है कि वह जेल जाने के बाद रोज मर रहा है, लेकिन रोज मरने के बजाए एक ही दिन में अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा है। उसने अपने परिजनों से वीडियो में कहा कि हनुमानगढी के जंगल से उसका शव वापस ले जाएं। वीडियो के वायरल होने के बाद तल्लीताल पुलिस इस कैदी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। बताया गया है कि 3 दिन बाद ही उसे वापस जेल लौटना था।