उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। सर्दियों ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। बढ़ती ठंड से सुबह-शाम ठिठुरन काफी बढ़ गई है। इसी ठंड में स्कूली बच्चें ठिठुरते हुए स्कूल जा रहें हैं।
एक जनवरी से पड़ेंगी छुट्टियां
जिन्हें जल्द राहत मिलने वाली है। अब शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को राहत देते हुए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक जनवरी से शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं ग्रीष्मावकाश वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिसके बाद अब क्रिसमस के बाद से छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा। जो जनवरी तक चलेगा।