सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रिंसिपल कर्नल विजय राणा को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। जिसमें पेस्टल वीड स्कूल देहरादून में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रिंसिपल को सम्मानित किया।
उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित
उन्हें यह पुरस्कार सेना और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया है। प्रिंसिपल को यह पुरस्कार मिलने पर सैनिक स्कूल में खुशी का माहौल है। कर्नल विजय राणा 30 नवंबर 2021 से करनाल के सैनिक स्कूल में बतौर प्रिंसिपल सेवाएं दे रहे हैं।