बागेश्वर: क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर कौसानी तैयार, सैलानियों का इंतजार

नये साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों शोरों पर है। जल्द नया साल आने वाला है। इससे पहले क्रिसमस की तैयारियां जोरों शोरों पर है। कल क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा। नये साल पर होटल, रिसाॅर्ट की अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं बागेश्वर/कौसानी में क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर कौसानी तैयार है।

नये साल को लेकर तैयारियां शुरू

जिसमें होटल, रिसॉर्ट कारोबारियों ने सैलानियों को लुभाने के सभी इंतजाम कर लिए हैं। कैंप फायर, म्यूजिक सिस्टम, कुमाउनी व्यंजनों के माध्यम से सैलानियों को लुभाने की तैयारी की गई है। बताया गया है कि अभी उम्मीद से कम ऑनलाइन बुकिंग होने से पर्यटन नगरी में जश्न जैसी रौनक नहीं दिख रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी का कहना है कि अब तक केवल 40 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हुई हुई है।