उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सर्दी अपना सितम ढा रही है। जिसने लोगों की काफी दुसवारियां बढ़ा दी है। ऐसे में हरिद्वार में गंगा नदी में इतनी ठंड डूबकी लगाना।
वायरल विडियो में कहीं यह बात
ऐसे में एक शख्स ने स्वरोजगार का एक मौका ढूंढा है। जिसका उसने एक विडियो बनाया है। जो काफी वायरल हो रहा है। हरिद्वार में एक शख्स यह दावा कर रहा है कि वह 10 रुपए के बदले लोगों की जगह खुद डुबकी मार कर उनके पाप धो देगा। यह विडियो हरिद्वार का है यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो में शख्स कह रहा है कि “भाइयों-बहनों आइए, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। सर्दी के इस मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो अपना नाम बताइए और 10 रुपये की रसीद कटवाइए। इस मौसम आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे लेकिन आपके 10 रुपये हमको मिलेंगे।” यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।