उत्तराखंड और नेपाल में महसूस हुए भूंकप के झटकें, आधी रात में दो बार हिली धरती

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बीती रात उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटके-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के बागलुंग में स्थानीय समयानुसार 1 और 2 बजे 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार, नेपाल के बागलुंग जिले में बुधवार तड़के 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौरा के पास 01:23 (स्थानीय समय) पर 4.7 का भूकंप आया। इसके अलावा, भारत के उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तड़के 2:19 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि नेपाल और उत्तराखंड में आए इस भूकंप के झटकों से कोई नुकसान की खबर नहीं है।