उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। चंपावत का एक जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। एसएसबी की पंचम वाहिनी (चंपावत) का एक जवान छह दिनों से लापता है।
अल्मोड़ा आया जवान लापता
बताया गया है कि जवान को विभागीय काम से डीआईजी कार्यालय अल्मोड़ा भेजा गया था। तब से वह लापता है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एसएसबी के हेड कांस्टेबल पंकज कुमार वर्तमान में एसएसबी पंचम वाहिनी नेपाल सीमा से लगे तामली में तैनात है। एसएसबी के सहायक सेनानायक की तहरीर पर तामली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। वहीं खोजबीन की जा रही है।