उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नया साल शुरू होने वाला है। जिस पर बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं। होटल, रिजाॅर्ट सभी बुक हो गये है। ऐसे में नये साल पर जश्न के दौरान हुड़दंग व कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं।
नये साल के जश्न में हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी
नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। जी हां नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाना महंगा पड़ सकता है। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जश्न में किसी तरह की अनहोनी रोकने को पुलिस विशेष तैयारी कर रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी करते पाए जाने पर सीधे जेल जाना पड़ सकता है। इस संबंध में पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
पुलिस की रहेगी पैनी नजर
इसके अलावा इस बार विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्थान पर ड्रोन से निगरानी करने की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी तरह के शांति भंग करने वालों को पकड़ा जा सके। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी 13 जिलों की पुलिस को ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर मुकदमा करने के कड़े निर्देश दिए हैं।