हल्द्वानी: बुलडोजर के विरोध में सड़कों पर भारी संख्या पर उतरे लोग, की जमकर नारेबाजी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हल्द्वानी में अतिक्रमण वाले क्षेत्र में प्रशासन तैयारी में है। जिस पर लोगों का विरोध जारी है।

अतिक्रमण मामले में सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी में रेलवे प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे की भूमि की पिलरबंदी शुरू कर दी है। जिसको लेकर लोग विरोध पर उतरे और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम इस इलाके में शांति व्यवस्था बनाने में लग गई। किसी अनहोनी से बचने के लिए आसपास के इलाकों में सभी रास्ते बंद कर दिए गए। वहीं पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।

चार हजार से ज्यादा लोग होंगे बेघर

दरअसल हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर 4,365 घर पिछले कई सालों से बने हुए हैं। इनके मकान रेलवे विस्तारीकरण में आड़े आ रहे हैं‌। अतिक्रमण को हटाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण की जद में कई मंदिर, मस्जिद के अलावा स्कूल और सरकारी इमारतें भी आ रहे हैं। जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से 4,365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।