जरूरी सूचना: उत्तराखंड बोर्ड ने बदला प्रश्नपत्रों का पैटर्न, पढ़ें बदलाव की पूरी जानकारी

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

वेबसाइट पर अपलोड हो रहे प्रश्नपत्रों के सैंपल

उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल होने वाली परीक्षा के प्रश्रपत्र में बदलाव किया है। परीक्षार्थियों व शिक्षकों के समझाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने प्रश्नपत्रों के सैंपल बनाकर अपलोड किए हैं। जिसे परीक्षार्थी और शिक्षक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन के प्रश्नपत्र कार्नर पर देख सकते हैं। इस वेबसाईट पर यह अपलोड किए जा रहे हैं।

परिषद ने किया यह बदलाव

दरअसल परिषद ने इस साल परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्रों का पैटर्न में बदलाव किया है। जिसमें अंकों के विभाजन में काफी बदलाव किया गया है। पहले कई विषय सौ नंबर के होते थे। लेकिन अब परिषद ने कुछ विषयों में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर का प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी है। ऐसे में उनमें अंकों का विभाजन भी अलग-अलग होना है। प्रत्येक विषय के सैंपल प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं