उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित खुबसूरत शहर जोशीमठ इस वक्त खतरें की जद में हैं। ऐसे में सरकार लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रही है।
खतरें में जोशीमठ
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार को जोशीमठ के भू-धंसाव वाले प्रभावित क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जोशीमठ के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों का जीवन और आजीविका संकट में है। ऐसे वक्त में कांग्रेस प्रभावितों के साथ खड़ी है। हम सरकार के साथ हैं और जोशीमठ को बचाना राष्ट्रीय मिशन होना चाहिए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “हम इस चुनौती में सरकार और मुख्यमंत्री के साथ हैं। इसमें थोड़ी देर हुई है, लेकिन अगर हम तत्परता से काम करते हैं और केंद्र अपनी पूरी ताकत लगाता है तो जोशीमठ को बचाया जा सकता है। जोशीमठ को बचाना राष्ट्रीय मिशन होना चाहिए।