उत्तराखंड: नमामि गंगे के तहत नदी का पानी होगा स्वच्छ, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नमामि गंगे के तहत ऊधमसिंह नगर की चार बड़ी नदियों में गिरने वाले नौ गंदे नालोंं के पानी को साफ किया जाएगा।

जानें

बताया गया है कि इसके लिए दो करोड़ रुपये की लागत से नौ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण स्वीकृत हैं। इनमें से कई प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। जिला ऊधमसिंह नगर से ढेला, बहला (काशीपुर) कोसी (बाजपुर), गौला (किच्छा) गुजरती है। सभी नदियां आगे गंगा में मिलतीं हैं। इन्हें स्वच्छ किया जाएगा