हल्द्वानी: 04 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहें हैं टैक्सी चालक, जानें इसकी वजह

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आगामी 4 सितंबर से टैक्सी चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहें हैं।

उत्तराखंड के सभी टैक्सी वाहनों का नैनीताल में प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने पर नाराजगी

इससे 15 हजार से अधिक टैक्सियों के पहिए थम सकते हैं। इससे लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड के सभी टैक्सी वाहनों का नैनीताल में प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने के बाद सभी टैक्सी चालक अनिश्चितकाल हड़ताल पर जा रहे हैं। ऐसे में टैक्सी चालक 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहें हैं। वहीं, इस मामले को लेकर टैक्सी महासंघ यूनियन नैनीताल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री सीएम को भी पत्र लिखा है। टैक्सी चालकों के हड़ताल पर जाने से इसका असर कुमाऊं मंडल के लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा।