हल्द्वानी: कल से होने वाली टैक्सी यूनियन की हड़ताल हुई स्थगित, सीएम से वार्ता के बाद लिया फैसला

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में कल 04 सितंबर यानी सोमवर से कुमाऊं में ट्रैक्सी यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।

सरकार ने 12 सितंबर को होईकार्ट में ट्रैक्सी चालकों की डिमांड की पैरवी की कहीं बात

जो सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में आज रविवार को गरुड़ में महासंघ कुमाऊं मंडल टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट(शंकर), नीरज पवार महासचिव, नवल किशोर, कोषाध्यक्ष दीवन सिंह राणा, दीपक चौधरी, कुंदन भंडारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जिसके बाद 12 सितंबर को होईकार्ट में ट्रैक्सी चालकों की डिमांड की पैरवी सरकार द्वारा करने की बात कही हैं जिसके बाद ट्रैक्सी यूनियन ने अपनी सोमवार से होने वाली हड़ताल को वापस ले लिया है। कल से होने वाली हड़ताल अब स्थगित कर दी गई है।

यह थी वजह

दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड के सभी टैक्सी वाहनों का नैनीताल में प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने के बाद सभी टैक्सी चालक अनिश्चितकाल हड़ताल पर जा रहे थे।