एसएसजे विवि की अंतरमहाविद्यालयी महिला फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में बागेश्वर रही विजयी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चंपावत में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी महिला फुटबाल प्रतियोगिता हुई। इससे पहले मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

महिला फुटबॉल प्रतियोगिता-

जिसमें बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 4-2 से शिकस्त दी। जिसमें गोरलचौड़ मैदान में गुरुवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ के बीच उद्घाटन मुकाबला हुआ। जिसमें बागेश्वर की टीम जीती। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुक्रवार को फाइनल मुकाबले से पूर्व चंपावत का मुकाबला बागेश्वर और अल्मोड़ा का मैच मुनस्यारी से होगा। दोनों मैचों की विजेता टीम शुक्रवार शाम को खिताब के लिए भिड़ेंगी।