उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खुबसूरत शहर जोशीमठ में हालात अब भी चिंताजनक बनें हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
उत्तरकाशी में गांवों के घरों में आई दरारें
जिसके बाद अब उत्तरकाशी के गांवों में दरारें पड़ने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी के कई गांवों के घरों की दीवारें दरकने लगी हैं। मीडिया की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मस्तादी गांव के घरों की दीवारों में दरारें आने से लोग चिंतित हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के घरों में दरार आने के मामले में मस्तादी गांव के प्रधान सत्यनारायण सेमवाल ने बताया कि वर्ष 1991 में उनके गांव में भूकंप आया था, उसके बाद से इस इलाके की जमीन लगातार खिसक रही है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार को जल्द ही कोई कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के कम से कम 30 के करीब घरों में दरारें आ गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन घरों में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करे।