उत्तराखंड: केदारनाथ गर्भगृह से खींची फोटो हुई वायरल, सोशल मीडिया से कराई डिलीट, लगाया इतने हजार का जुर्माना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। वहीं कुछ दिनों पहले केदारनाथ धाम में फोटो और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसके बाद केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में फोटो खींचने संबंधी मामला सामने आया है।

लगाया 11 हजार का जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गर्भ गृह के अंदर का एक फोटो फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रमुख कथा वाचक के साथ कुछ लोग पूजा कर रहे हैं। हालांकि इस फोटो को खींचने वाले को बीकेटीसी ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोज निकाला है और उस पर 11 हजार का जुर्माना भी लगाया।