उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नवनिर्मित कैथ लैब स्थापित हुई है।
कैथ लैब में मैदानों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहें मरीज
इस लैब में हृदय रोग से संबंधित मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कैथ लैब के लोकार्पण को अभी कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन अभी तक अस्पताल में काफी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के मरीज अपना इलाज करा चुके हैं। दून अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, ऑर्थोपेडिक सर्जन उपलब्ध हैं। यहां पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों से मरीज आ रहें हैं।