उत्तराखंड सरकार का बड़ा फेरबदल, 36 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के किए तबादलें, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों और पीसीएस अधिकारों के तबादले हुए हैं। जिसमें उत्तराखंड में देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 22 आईएएस और 5 पीसीएस समेत कुल 36 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसकी सूची भी जारी की गई है।

देखें पूरी लिस्ट

इसमें ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को हटाकर उदयराज को जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर बनाया गया है। युगल किशोर पंत की शासन में अपर सचिव पद पर वापसी हो गई है। बाध्य प्रतीक्षा में शामिल राधिका झा को सचिव समाज कल्याण व आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से परिवहन निगम का प्रभार हटाया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण लालरिन लियाना से समाज कल्याण हटाकर उन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम का अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रही राधिका झा को समाज कल्याण का सचिव एवं आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया है। आईएसएस हरीश चंद्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का दायित्व हटाकर महानिदेशक संस्कृति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। चंद्रेश कुमार यादव को उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ आर राजेश कुमार से एनएचएम निदेशक का कार्यभार हटाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। सी रविशंकर से अपर सचिव पर्यटन व मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन विकास परिषद का दायित्व हटाकर अपर सचिव कौशल विकास एंव सेवायोजन का कार्यभार सौंपा गया है। रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव संस्कृति एवं महानिदेशक संस्कृति का कार्यभार हटाकर अपर सचिव पेयजल एंव नमामि गंगे प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज गब्र्याल से एचआरडीए का अतिरिक्त कार्यभार हटाया है। इसके अलावा आईएएस रंजना से परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी हटाकर अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा का कार्यभार सौंपा गया है। ईवा आशीष श्रीवास्तव से निदेशक स्वजल का दायित्व हटाया गया है। योगेंद्र यादव से अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा हटाकर अपर सचिव समाज कल्याण का दायित्व सौंपा गया है। कमेंद्र सिंह को निदेशक स्वजल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आनंद श्रीवास्तव से अपर सचिव आपदा प्रबंधन का दायित्व हटाकर प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बनाया गया है। रोहित मीणा से प्रबंध निदेशक परिवहन निगम का अतिरिक्त कार्यभार हटाकर एनएचएम निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नवनीत पांडे को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव पेयजल, खाद्य आपूर्ति का प्रभार हटाकर, प्रबंधक निदेशक गन्ना चीनी मिल बनाया गया है। रुचि मोहन रयाल से अपर सचिव कौशल विकास एंव सेवायोजन का दायित्व हटाकर अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति का दायित्व सौंपा गया है। नमामि बसंल से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा हटाकर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य का दायित्व दिया गया है। सीडीओ अल्मोडा अंशुल सिंह को हटाकर उन्हें एचआरडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पीसीएस रवनीत चीमा को अपर सचिव कृषि का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव राज्य संपत्ति का प्रभार हटा दिया गया है। बीएल फिरमाल से निदेशक प्रशासन पंतनगर विवि का कार्यभार हटाकर संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया गया है। बीएस चलाल से संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं का कार्यभार हटाकर अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया है। रामदत्त पालिवाल को निदेशक प्रशासन पंतनगर विवि का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।