उत्तराखंड दुखद: उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाइवे पर गिरे बड़े बोल्डर, मलबे में फंसे वाहन, 04 तीर्थयात्रियों की मौत, 06 से ज्यादा घायल

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों में यह बारिश आफत लेकर बरस रही है। इसी बीच उत्तरकाशी से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां सोमवार देर रात एक सड़क हादसे की खबर है।

उत्तरकाशी में देर रात गिरे बोल्डर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों के ऊपर सुनगर के पास पहाड़ियों से बोल्डर गिर गये। इसमें तीन यात्री वाहन मलबे में फंस गए‌। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुछ यात्रियों को देर रात ही निकाल लिया गया था। इस हादसे में चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। इस हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे।