उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन सार्वजनिक अवकाश होगा। इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है।
17 जुलाई को हरेला पर्व
उत्तराखंड में हरेला की छुट्टी 17 जुलाई को होगी। शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि हरेला पर्व दिनांक 16 जुलाई, 2023 के स्थान पर दिनांक 17 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध सम्यक विचारोपरान्त उक्त विज्ञप्ति में आंशिक संशोधन करते हुए हरेला पर्व हेतु दिनांक 16 जुलाई 2023 (रविवार) के स्थान पर दिनांक दिनांक 17 जुलाई, 2023 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।