उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को जारी की इतनी धनराशि, जानें

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं पहाड़ों में हालात चिंताजनक बनें हुए हैं। जिस पर उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात बनने के बाद अब केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य के लिए फौरी तौर पर 413.20 करोड़ रुपए की राशि जारी किए है।

बारिश ने मचाई तबाही

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रहीं हैं। इन्हीं सब हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी। उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश से काफी तबाही मची है। यह भारी बारिश का दौर अब तक रहेगा, कोई पता नहीं। वहीं मौसम विभाग ने आगे कुछ दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।