उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 14 जुलाई को देहरादून में चिन्तन शिविर का आयोजन हो रहा है।
चिन्तन शिविर का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों का उत्तराखंड में पहली बार दो दिवसीय सेंट्रल काउन्सिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की 15वीं वार्षिक बैठक का चिंतन शिविर आज 14 जुलाई से शुरू हो गया है। साथ ही बताया कि यह शिविर पहली बार दिल्ली से बाहर उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 36 राज्यों सहित लगभग देशभर के 108 प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।