उत्तराखंड: शूटिंग चैंपियनशिप में मनीषा धामी ने जीता गोल्ड मेडल‌ व हर्षित जोशी ने जीता सिल्वर मेडल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। केरल के तिरुवनंतपुरम राष्ट्रीय शूटिंग रेंज स्टेडियम में देश की सत्रह निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के युवाओं का शानदार प्रदर्शन।

शानदार प्रदर्शन पर बटालियन में खुशी की लहर

इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ की सीनियर अंडर ऑफिसर मनीषा धामी ने स्वर्ण पदक जीता है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि कैडेट मनीषा धामी ने 50 मीटर राइफल प्रोन महिला पीप साइट प्रतियोगिता में 600 में से 567 अंक लेकर स्वर्ण और कैडेट हर्षित जोशी ने 50 मीटर पुरुष ओपन साइट प्रतियोगिता में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया है। दोनों की सफलता से बटालियन में खुशी की लहर है।