उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। वहीं केदारनाथ से फोटो, विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।
मंदिर परिसर में जगह-जगह लगाएं बोर्ड
जिस पर समिति ने बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में कई विवादास्पद वीडियो के कारण चर्चा में रहे केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।