उत्तराखंड: चमोली हादसे में 16 की मौत, सीएम ने किया मृतकों के आश्रितों को मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने चमोली घटना की जानकारी ली

साथ ही पीएम कार्यालय में इस घटना की जानकारी दी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। घायलों को एम्स, ऋषिकेश हेलीकाप्टर से लाया गया है।

करंट से 16 लोगों की मौत

दरअसल उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया। इनमें एक दारोगा और तीन होमगार्डों के अलावा 12 ग्रामीण हैं जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें छह गंभीर घायलाें को हायर सेंटर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।