पिथौरागढ़: परियोजना क्षेत्र में जल संरक्षण के कार्यों का बनाएं डाटाबेस- डीएम रीना जोशी

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। डीएम रीना जोशी ने जलागम परियोजना के अन्तर्गत जनपद में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उप परियोजना निदेशक जलागम अनिल कुमार टम्टा को निर्देश दिए कि परियोजना क्षेत्र में जल संरक्षण के जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनका डाटाबेस तैयार करें व फोटोग्राफ नियमित रूप से व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किए जाएं।

जिलाधिकारी ने पॉलीहाउस निर्माण पर अधिक जोर देने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि जल स्रोतों व धारों के जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य वन विभाग एवं जलागम के अधिकारी आपसी समन्वय से करें। कहा कि जलागम परियोजना क्षेत्र विकासखंड विण, गंगोलीहाट एवं बेरीनाग में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई आदि से संबंधित जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनका ब्यौरा संबंधित विभागों को भी नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। उत्पादन प्रणाली के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पॉलीहाउस निर्माण पर अधिक जोर देने के निर्देश दिए। जलागम के अंतर्गत प्रथम किस्त की धनराशि शीघ्र खर्च करने के भी निर्देश भी जलागम के अधिकारियों को दिए।डीएम ने सीडीओ को जलागम परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रतिमाह समीक्षा करने व बीडीओ से कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करवाने के आदेश दिए।

मौजूद रहे

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज जोशी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई अभिषेक खोलिया, तकनीकी विशेषज्ञ जलागम सुनील चंद सती मौजूद रहे।