उत्तराखंड: बदलते मौसम के बीच डेंगू के बढ़ रहें मरीज, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम चला रही अभियान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

डेंगू के मरीज

देहरादून में पांच नए मरीज मिले हैं। मरीजों को दून अस्पताल, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 67 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं। अजबपुर कलां, धर्मपुर, सिंगल मंडी, जीएमएस रोड, रेसकोर्स, भोगपुर, त्यागी रोड, देहराखास, कारगी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां पर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर एवं देहात इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है।