उत्तराखंड: माता-पिता के झगड़े में चली गई मासूम की जान, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के देहरादून में अस्पताल में पति पत्नी के झगड़े में मासूम की मौत हो गई।

डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दून चिकित्सालय के पीकू वार्ड में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की जान चली गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि डेढ़ वर्षीय बच्चे को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां स्थिति गंभीर होने के चलते बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया था। वहीं पति-पत्नी में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। इसी झड़प में बच्चे की ट्यूब निकल गई। ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. उनवान काजी और स्टाफ ने बच्चे को इंट्यूबेट कर लगभग 1 घंटे तक बचाने का प्रयास किया, मगर बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

जांच कर रही पुलिस

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस को चिकित्सालय प्रशासन की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।