गरमपानी के सुयालबाड़ी में सोमवार की देर रात कत्यागाड़ नदी में एक ट्रक गिर गया था। जिसके चालक को पुलिस रातभर नदी में तलाशती रही, लेकिन चालक मंगलवार को अल्मोड़ा बाजार में मिला।
चालक सुरक्षित
मिली जानकारी के अनुसार सुयालबाड़ी में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधे नदी में जा गिरा था। चालक लापता था। जिसके बाद देर रात तक पुलिस व एसडीआरएफ ने नदी में चालक की तलाशी के लिए अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रात में पुलिस ने ट्रक के मालिक को फोन कर हादसे की सूचना दी। जिसमें पता चला कि ट्रक में केवल चालक ही था। वहीं बीते कल मंगलवार सुबह ट्रक के मालिक अल्मोड़ा निवासी आनंद बिष्ट ने पुलिस को फोन कर बताया कि चालक धीरज बिष्ट का फोन आया था। वह सुरक्षित है, क्योंकि ट्रक के नदी में गिरने से पहले ही वह कूद गया था। वह पूरी रात हादसे वाली जगह से कुछ दूरी पर एक कलमठ की आड़ लेकर छिपा रहा। सुबह वह बस में बैठकर अल्मोड़ा आ गया। पुलिस तलाश कर रही है।