उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
07 अगस्त तक एक्सटेंड की तिथि
जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि तक किसी कारणवश UTET I और UTET II 2023 के लिए आवेदन नहीं किया था उनके लिए आवेदन का एक और मौका है। जी हां उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से उत्तराखंड टीईटी 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2023 तक एक्सटेंड कर दी गयी है।
देखें वेबसाइट
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का वेट करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर जाकर आवेदन आवेदन कर सकते हैं। उत्तरखंड टीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 29 सितंबर 2023 को राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा।