उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
14 नवंबर के बाद खुलेगा पार्क
यह पार्क अब पांच महीने बाद खुलेगा। मिली जानकारी के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और चीला रेंज के द्वार बंद कर दिए गए, जो अब 14 नवंबर को ही खुलेंगे। दरअसल बरसात के मौसम को देखते हुए 15 जून से 14 नवंबर तक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाता है। इसी को देखते हुए गुरूवार को पार्क के गेट बंद कर दिए गए।