उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जोशीमठ विकासखंड के उर्गम घाटी में स्थित फ्यूंलानारायण मंदिर के कपाट रविवार को विधि विधान व पूजा अर्चनाओं के साथ शीतकाल के लिए बंद किए गए हैं।
फ्यूंलानारायण धाम के नाम से जाना जाता है मन्दिर
रविवार को 2:30 मिनट पर भगवान नारायण के कपाट विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। दरअसल उर्गम घाटी के भर्की गांव क्षेत्र में स्थित जंगलों के बीच भगवान विष्णु का मंदिर स्थित है जिसे फ्यूंलानारायण धाम के नाम से जाना जाता है।