उत्तराखंड: यहां मंदिर के पास मृत मिले दर्जनों बंदर, जहर देने की आशंका, की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून के डोईवाला से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां मणीमाई मंदिर के समीप जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर है।

15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर देहरादून रोड स्थित मणिमाई मंदिर में भंडारा चल रहा था। तभी कुछ लोगों ने जंगल में मरे हुए बंदरों को देखा। जिसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने इन बंदरों के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पहुंचाया। जबकि, एक बंदर सड़क किनारे तड़पता मिला। बंदरों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस जांच कर रही है।

की सख्त कार्रवाई की मांग

जिस पर भाजपा नेता विशाल क्षेत्री, संदीप सिंह सन्नी, सौरभ पाल, आदर्श, गोपाल, विजय, करण कन्नौजिया आदि ने बंदरों की मौत के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बंदरों को जहर देकर मारने की आशंका जताते हुए वन विभाग ने डोईवाला थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।