रूद्रप्रयाग: मदमहेश्वर धाम में फंसे सभी 293 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान पूरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में मदमहेश्वर धाम में भारी बारिश के कारण पुल और मार्ग बह गया था।

सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू

जिसमें यहां 293 लोग फंस गए थे। इसमें स्थानीय लोग और श्रद्धालु शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि इन सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। लोगों को बाहर निकालने का अभियान बुधवार को पूरा हो गया है। रूद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यहां फंसे ज्यादातर श्रद्धालुओं समेत सभी 293 लोगों को ‘रोप रिवर क्रासिंग मेथड’ तथा हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित निकाल लिया गया है।