उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन 3000 करोड़ रुपए के एमओयू पर किए‌ साइन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों विदेश के दौरे पर हैं। विदेश से उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो‌ रहें हैं।

विदेश दौरे‌ में सीएम पुष्कर सिंह धामी

वहीं अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को प्रदेश सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (एमओयू) पर दस्तखत किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने लंदन गए धामी की मौजूदगी में आगर टेक्नोलॉजी के साथ दो हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले, धामी के इंग्लैंड दौरे में उत्तराखंड रोपवे क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पोमा समूह सहित कई अन्य कंपनियों के साथ छह-सात हजार करोड़ रुपए के निवेश एमओयू पर दस्तखत कर चुका है।