उत्तराखंड: ठंड में बिजली नहीं करेगी परेशान, प्रदेश में फिर बढ़ाया बिजली का अतिरिक्त कोटा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सितंबर का महीना है। जिसके बाद अब धीरे-धीरे सर्दियों का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

इतनी मेगावाट बिजली मिली

मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक सर्दियों के सीजन में प्रदेश में बिजली की परेशानी ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने 15 दिन के भीतर दूसरी बार उत्तराखंड को बिजली का अतिरिक्त कोटा आवंटित कर बड़ी राहत दी है। 19 सितंबर को केंद्र ने अक्तूबर से मार्च 2024 तक के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिया थाइसमें दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में कम बिजली आवंटित हुई थी। इस कमी की भरपाई केंद्र ने बुधवार को पूरी कर दी।‌केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने दिसंबर महीने के लिए 200 मेगावाट बिजली का अतिरिक्त कोटा आवंटित किया। पहले 78 मेवा कोटा दिया था। इस तरह अब दिसंबर महीने के लिए कुल अतिरिक्त कोटा 278 मेगावाट हो गया है। जनवरी के लिए पहले 169 मेवा कोटा दिया गया था। इसमें अब 150 मेगावाट और बढ़ा दिया है। अब जनवरी के लिए कुल 319 मेवा का अतिरिक्त कोटा मिल गया है। फरवरी के लिए पहले 195 मेवा कोटा दिया गया था। अब 150 मेवा और जोड़ते हुए कुल कोटा 345 मेवा हो गया है।

अतिरिक्त कोटा बढ़ाया

इससे पहले केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहे प्रदेश के बिजली के अतिरिक्त कोटे को मार्च 2024 तक बढ़ाया था।