उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी की उपलब्धि, फिल्म ‘एक था गांव’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। हम बात कर रहें है उत्तराखंड की बेटी युवा फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखिका सृष्टि लखेड़ा की।

फिल्म को मिला यह अवार्ड

इनकी फिल्म ‘एक था गांव’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन करने वाली सृष्टि ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। सृष्टि की लगन ने 61 मिनट की एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया, जिसने भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। ऋषिकेश के बाल रोग विशेषज्ञ डा. केएन लखेड़ा की 36 वर्षीय पुत्री सृष्टि का जन्म और शिक्षा‌ ऋषिकेश से पूरी हुई है।

इन्हें मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड की शॉर्ट फिल्म ‘पाताल ती’ को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा ‘एक था गांव’ को अंतिम मिश्रित ट्रैक का री-रिकॉर्डिस्ट के तहत बेस्ट ऑडियोग्राफी के पुरस्कार से नवाजा गया। हालांकि, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन 17 अक्टूबर सभी विजेताओं को ये अवॉर्ड दिए गए।