उत्तराखंड: आज से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगा विरासत महोत्सव, भारतीय लोक कलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाओं का भी होगा संगम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विरासत महोत्सव का आयोजन होने वाला है।

विरासत महोत्सव का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज यानी रीच संस्था की ओर से विरासत मेले का आयोजन किया जा रहा। जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय लोक और शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला शिल्प का संगम होगा।‌ साथ ही इसमें भारत की परंपरा सांस्कृतिक और विरासत को बनाए रखने के लिए कारीगर और शिल्पकार इस मंच के माध्यम से अपनी लोक और शास्त्रीय काल का प्रदर्शन करेंगे।