उत्तराखंड: इस जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। बारिश से प्रदेश में भारी तबाही मचाई है। वहीं मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जारी हुआ आदेश

जिस पर देहरादून में जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल कक्षा 12 तक सभी स्कूल विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इन आदेशों का सख्ती से पालन कराए। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा है कि आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

भारी बारिश का रेड अलर्ट

दरअसल कल मौसम विभाग ने देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।