उत्तराखंड: विश्व स्तर पर टिहरी झील को मिलेगी पहचान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टिहरी में टिहरी झील में बीत गुरुवार को वाटर स्पोर्ट्स कप का भव्य और रंगारंग आगाज हुआ।

विश्व स्तर पर प्रसिद्ध होगा टिहरी झील

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप का उद्घाटन वन मंत्री सुबोध उनियाल और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि, उत्तराखंड के शिवपुरी और कौड़ियाला पहले ही राफ्टिंग के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। अब आने वाले समय में टिहरी झील दुनिया का सबसे बड़ा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बनेगी। साथ ही कहा कि, झील में लगातार वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होने से इसे विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी।