उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
डेंगू के मामले
उत्तराखंड में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों ने काफी आतंक मचा रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां हजारों में संख्या है। बताया गया है कि उत्तराखंड में डेंगू पीड़ितों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है। इसके बाद पौड़ी जिले में 736 मामले हैं। हरिद्वार में डेंगू मरीजों की संख्या 500 है। नैनीताल में 489 डेंगू के मामले सामने आए हैं। उधमसिंहनगर में 98 मरीज है। लोगों को सलाह दी गई है कि आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।